
शकुंतला
प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म से ही कई रिश्तो में बंधा होता है और उसके जीवन में हर रिश्ते का अलग अलग महत्व और स्थान होता है। कई रिश्ते तो हमे जन्म के साथ ही मिलते है और कुछ रिश्ते हम इस दुनिया में आकर बनाते है, जैसे दोस्ती और प्यार। प्यार का रिश्ता हम अपने जीवन साथी के साथ निभाते है और ये ही एक ऐसा रिश्ता है जो हम अपने पुरे जीवन निभाते है। जीवन में कई बार कुछ उतार चढ़ाव भी आते है ऐसे में एक दूसरे के साथ से जीवन की उन मुश्किलों को पार करना आसान हो जाता है, लेकिन कई बार परिस्तिथियाँ ऐसी हो जाती है की वो इस रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव डालने लगती है।

आपस में कई मनमुटाव होने लगते है ऐसे में क्या वो रिश्ता खत्म कर देना चाहिए ? बिलकुल भी नहीं , ऐसे में हमे अपने आपको और अपने साथी को समझने का प्रयास करना चाहिए। उस रिश्ते को एक मौका और देना चाहिए। तो चलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जिन्हे अपनाकर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते है।
- किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए उस रिश्ते में पारदर्शिता का होना बहुत जरुरी है। इसलिए अपने साथी से कभी भी कोई बात छुपाये नहीं। आपसे जुडी हर बात जानने का पहला अधिकार आपके जीवनसाथी का ही है। लेकिन अपनी बातो को बताने के लिए आप सही तरीके का इस्तेमाल भी करे। ऐसा ना हो की आप उन्हें कुछ बताये तो वो आपको गलत समझने लग जाए।
- यूँ तो जीवनसाथी एक दूसरे की सारी इक्षाएं पूरी करने का प्रयास हमेशा करते है, लेकिन सबकी अपनी एक सीमा होती है। इसलिए इस बात का हमेशा विशेष ध्यान रखे की आप उनसे ऐसी कोई अपेक्षा ना रखे जो उनके लिए पूरा करना संभव न हो। ऐसी स्तिथी में निराशा जन्म लेने लगती है जो की रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।

- रिश्ते में एक दूरसे को थोड़ी स्पेस देना भी बहुत जरुरी है। अपने रिश्ते को आजाद और मजबूत बनाये जिससे आप उनके साथ कुछ भी शेयर कर सके। कभी-कभी आवश्कता से अधिक प्यार भी रिश्ते के टूटने का कारण बन जाता है। इसलिए अपने आपको और अपने साथी को थोड़ी प्राइवेसी जरूर दे। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की आप उनकी उपेक्षा करने लगे।
- कभी भी अपने और अपने साथी के बिच बातचीत और विचार विमर्श को कम न होने दे। कहते है कोई भी समस्या बातचीत से सुलझाई जा सकती है इसलिए कोई भी मुद्दा या लड़ाई हो उसपर बात विमर्श जरूर करे।
आपको आपने जीवन साथी पर किसी भी प्रकार का दबाव डालने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उनके मन में आपके प्रति नकारात्मक विचार बढ़ने लगेंगे जोकि आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।