KKR के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में खोला धागा, 15 गेंदो पर ठोके 75 रन

टी-20 ब्लास्ट 2021 में इंग्लैंड के बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले टॉम बेंटन ने सोमरसेट की ओर से खेलते हुए केन्ट टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया और केवल 51 गेंदों पर 107 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

अपनी 107 रन की पारी में बेंटन ने 8 चौके और 7 छक्के जमाए। टॉम बेंटन की धुआंधार पारी के दम पर केन्ट की टीम को सोमरसेट ने 26 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केन्ट टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए जिसके जवाब में सोमरसेट की टीम बिना कोई विकेट खोए हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सोमरसेट की ओर से टॉम बैंटन और डेवॉन कॉन्वे ने ओपनिंग बल्लेबाजी की और दोनों ने क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। सोमरसेट ने 15.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेंटन 107 रन पर नाबाद रहे तो वहीं कॉन्वे ने 44 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। कॉन्वे ने अपनी 51 रन की पारी के दौरान 6 चौके भी जमाए।

बेंटन की तूफानी पारी कमाल की रही। उन्होंने केवल 47 गेंद पर टी-20 शतक लगाया और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के के दम पर अपने इस शतक को पूरा करने में सफल रहे। 7 छक्के औ 8 चौके लगाकर बेंटन ने केवल 15 गेंद पर ही 74 रन बना दिए। बेंटन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

LIVE TV