Kisan Andolan: सचिन पायलेट ने छोड़े RSS पर तीर, कहा- केवल नेकर पहन भाषण देना कोई राष्ट्रवाद नहीं

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सरकार इस विरोध को कम करने के लिए किसान संगठनों से बात कर हल निकालने के प्रयास में लगी हुए है। वहीं बाते दिन सचिन पायलट एक मंज को साझा करते हुए दिखा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई अन्य बड़े नेता शामिल थे। बता दें कि सचिन पायलट किसानों का समर्थन कर रहे हैं वहीं मंज पर अपने मौके के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी खूब सवाल खड़े किए।

अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, “हम सब मिलकर देश के किसान के हित की बात करते हैं तो वह असली राष्ट्रवाद है। नागपुर से ये जो नेकर पहनकर झूठे भाषण देते हो, वो राष्ट्रवाद नहीं है। आप लव जिहाद के कानून बना रहे हो, आप शादी ब्याह पर चर्चा कर रहे हो और किसान के भविष्य को अंधेरे में धकेल रहे हो। इतिहास गवाह है, इस देश में अधिकांश किसाना नेता कांग्रेस पार्टी से और कुछ ओर पार्टी से हुए हैं लेकिन भाजपा से किसान नाम की चीज आज तक नहीं हुई।”

LIVE TV