
मुंबई। कॉमेडियन कीकू शारदा का कहना है कि वह अभिनेता अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। बयान के मुताबिक, कीकू और गौरव गेरा नए चैट शो ‘जज्बात संगीन से नमकीन तक’ में नजर आएंगे। इसकी मेजबानी राजीव खंडेलवाल कर रहे हैं।
कीकू ने शो में राजीव के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे अक्षय कुमार बहुत पसंद है। वह एक ही समय में हास्यास्पद और अजीब बन सकते हैं। उनकी फिल्में हमेशा दिलचस्प और सार्थक होती हैं। अगर मौका दिया जाता है, तो मैं अक्षय कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहूंगा। उनका प्यारा-सा परिवार है और उनका दिमाग हमेशा सही जगह पर होता है।”
यह भी पढ़ें: मुश्किल में घिरे अक्षय-ट्विंकल, कोर्ट ने भेजा नोटिस
धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।
EXCLUSIVE : #MonaSingh @kikusharda and @gauravgera In conversation with @RK1610IsMe on @ZeeTV ’s JuzzBaatt… Sangeen Se Namkeen Tak,#RjAlok pic.twitter.com/yd5B4oIrVK
— RJ ALOK (@OYERJALOK) May 9, 2018