Kerala SSLC का Result हो सकता हैं आज जारी , ऐसे देखे परिणाम…

उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (डीएचएसई) केरल 6 अप्रैल यानी आज एसएसएलसी या कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि परिणाम की जांच-परख करने के सभी चरण पूरे हो चुके हैं और सूत्रों के मुताबिक परिणाम को मंजूरी देने के लिए बोर्ड सोमवार यानी आज सुबह बैठक करेगा। एक बार जारी होने के बाद, परिणाम कई वेबसाइटों  kerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

SSCL

बता दें की यह बात की आशंका थी कि एसएसएल परिणाम की घोषणा में आम चुनाव के कीरण देरी हो सकती है। आपका बता दें कि 54 केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।

 

ज़िन्दगी में एक बार ज़रूर घूमने जायें ये जगह, मिलेगा एक अलग सुकून !…

दरअसल इस वर्ष मार्च में आयोजित केरल एसएसपीएस 2019 परीक्षा के लिए 4.3 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, सरकारी वेबसाइटों पर केरल एसएसएलसी 2019 के परिणाम की जांच कर सकते हैं।

 

 

 

 

LIVE TV