KCR ने PM पर साधा निशाना, कहा- उन्हें शर्म आनी चाहिए, तेलांगना में वर्ष 2015 से ईंधन में कोई बढ़ोत्तर नहीं की गई है

दिलीप कुमार

बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए वैट घटाने को लेकर पीएम मोदी के द्वारा कसे गए तंज पर गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पलट कर तीखे शब्दों में बयानबाजी किया है।

आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने देश भर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना समिक्षा हेतु बैठक आयोजित किए थे। उस दौरान उन्होंने गैर बीजेपी सरकार वाले राज्य में ईंधन की उंची कीमतों का जिक्र करते हुए अन्याय करार दिया था, और राज्य सरकारों से आग्रह किया था कि वे आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से राष्ट्रहित में VAT के दर को कम करें।

पीएम मोदी ने VAT न घटाने के संदर्भ में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु का नाम लेकर आरोप भी लगया था।

पीएम मोदी के इस तंज का जवाब देते हुए तेलांगना के सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि पीएम को शर्म आनी चाहिए, उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि तेलांगना में वर्ष 2015 से ईंधन टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

केसीआर ने आगे कहा कि पीएम मोदी को राज्य से अपील करने के बजाय खुद क्यों नहीं ईंधन में लगने वाले टैक्स की कटौती कर देते ? केंद्र ने न सिर्फ टैक्स बढ़ाया है, बल्कि वह सेस भी एकत्र करता है अगर आपमें हिम्मत है, तो बताएं, टैक्स क्यों बढ़ाया गया ?

LIVE TV