KBC 2020 के रजिस्ट्रेशन शुरु,कोरोना वायरस से जुड़ा पहला प्रश्न, ऐसे दीजिए उत्तर…

मुम्बई।टेलीविजन की दुनिया का सबसे मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 12 के लिए ऑलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू  हो गया है।वहीं शनिवार शाम को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने  रजिस्ट्रेशन  से पहले एक प्रश्न पूछा गया जो कि कोरोना वायरस से संबंधित था।

शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने पूछा- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस बीमारी की पहचान की गई थी?  इसके ऑप्शंस हैं- A. शेनज़ोऊ. B. वुहान. C. बीजिंग D. शंघाई

 

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे।

हाल ही में खुद अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह इस शो के प्रोमो की शूटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं. अब आपको बता दें कि लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही आप भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

 

https://www.instagram.com/tv/B_-PzTuFHqW/?utm_source=ig_embed

 

वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं. प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है. उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू।

 

 

 

LIVE TV