KBC 12 : जुगल भट्ट ने दिया 6 लाख 40 हजार के सवाल का दिया गलत जवाब, क्या आपको इसका सही उत्तर

केबीसी 12 के मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट जुगल भट्ट के साथ हुई। 28 दिसंबर को ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर जुगल भट्ट ने हॉट सीट पर अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 20 हजार रुपये उस दिन जीते थे। हालांकि अगले दिन खेल की शुरुआत 40 हजार रुपये की सवाल से हुई।

इसके बाद उनसे 11वां प्रश्न यानि 6 लाख 40 हजार का पूछा गया। इस सवाल का उन्होंने गलत जवाब दिया और वह 3 लाख 20 हजार की धनराशि लेकर वापस चले गये।

क्या था सवाल

इनमें से किस प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के स्थल को स्थापित तौर पर कोटाडा टिम्बा के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ “बड़ा किला” होता है?
A- बनावली
B- धोलावीरा
C- लोथल
D- राखीगढ़ी

सही जवाब – धोलावीरा

LIVE TV