कासगंज: जवान की कार्बाइन गिरने से 5 साल के मासूम को लगी गोली, मेला देखने गया था बच्चा

यूपी के कासगंज जिले में मेला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान की बड़ी लापरवाही से एक मासूम की जान खतरे में पड़ गई है। सुरक्षाकर्मी के कंधे पर टंगी कार्बाइन अचानक नीचे गिर गई, जिससे निकली गोली पांच साल के बच्चे को लग गई। गोली लगते ही बच्चा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। बच्चे को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।

कासगंज के सिढ़पुरा के मेले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पीएसी जवान के कंधे गिरी कार्बाइन से गोली चल गई। गोली की अवाज सुनकर भगदड़ मच गई। ये गोली छह साल के मासूम बच्चे के जा लगी। गोली लगते ही बच्चा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। तेजी से बच्चे को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर किया गया है। घायल बालक का नाम तुषार पुत्र अभिषेक निवासी पहलोई बताया गया है।

पहलोई का रहने वाला तुषार अपने पिता के साथ मेला देखने आया था। कार्बाइन की गोली लगने से बच्चा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी होने पर  निरीक्षक गोविन्द बल्लभ शर्मा, एएसपी, एसपी सौरभ दीक्षित सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

LIVE TV