–श्रुति
एलोवेरा हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है, हम सभी जानते है। ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही करवा चौथ और दीवाली में अपना चेहरा चमकना है तो एलोवेरा से बेहतर उपाय कोई दूसरा है ही नही। एलोवेरा जेल स्किन के लिए कितना अच्छा होता है इसके बारे में हम सभी जानते हैं। एलोवेरा हमारे लिए कितना फायदेमंद है ये कम लोग ही जानते हैं।

इसके आगे महंगे- महंगे प्रोडक्ट्स भी फेल हो जाते है। इसके इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लगता है जैसे कोई महंगा ब्यूटी ट्रीटमेंट कराया हो। सबसे अच्छी बात है कि यह सभी वर्ग के लोग इसे इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा रिजल्ट पाने के लिए इसे रोज रात सोने से पहले अपने फेस को क्लीन कर इसे लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और फिर छोड़ दे।

जानें एलोवेरा जेल की खूबियां-
एलोवेरा जेल में विटामिन बी के कई प्रकार पाए जाते है जैसे- विटामिन बी1, बी3 और बी6। विटामिन बी के अलावा इसमें विटामिन सी और 18 अमीनो एसिड्स भी पाए जाते है। यही वजह है कि स्किन के लिए परफेक्ट है जो त्वचा की खराब कोशिकाओं को रिपेयर करके त्वचा के दाग-धब्बे को कम करता और ग्लो बढ़ाता है।

स्किन में सूखेपन और सूजन की वजह से पोर्स पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जो त्वचा के मैकेनिज्म को खराब कर देता है जिसकी वजह से चेहरा डल और बेजान लगने लगता है।
इतना ही नहीं आज के समय में स्किन बहुत जल्दी लूज हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे नींद न पूरी होना, देर रात तक लैपटॉप और कंप्यूटर में काम करना, लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करना। जिसकी वजह से स्किन सेल्स रेस्टलेस हो जाती है।
एलोवेरा जेल की एक खासियत भी है कि यह स्किन पर जल्दी समा जाता है। जिसकी वजह से यह त्वचा पर अपना असर जल्दी दिखाने लगता है। इस जेल में जितने भी प्राकृतिक गुण पाए जाते है उनकी वजह से त्वचा के अंदर जाकर कोलेजन की मात्रा को बढ़ा देते है, जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है। कोलेजन का उत्पादन जितना होगा उतना ही हमारे चेहरे में ग्लो के साथ-साथ खराब स्किन जल्दी ही रिकवर करेगी।