कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जी, गुर्राई मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

मधुमक्खियोंनई दिल्ली: मधुमक्खियों का हमला सभी ने देखा होगा। सभी जान हथेली पर लेकर भागते हैं। ऐसा ही कुछ कर्नाटक में हुआ। एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए वन मंत्री बी रामानाथ राय और वहां मौजूद अधिकारियों व स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

कर्नाटक के बेलगांव स्थित विश्वेश्वराय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीटीयू) के पास एक जैवविविधता पार्क के उद्घाटन समारोह में कर्नाटक वन मंत्री बी रामानाथ राय पहुंचे थे। साथ में मौजूद अधिकारी और स्कूल के बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि, मधुमक्खियां ड्रोन की आवाज के चलते छत्ते से बाहर आ गईं, जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया। इसमें कई लोगों को मधुमक्खी डंक मार चुकी थीं।

यह भी पढ़ें : वरदान से कम नहीं ये पौधा, इन 15 बीमारियों में जरूर करें इस्तेमाल

एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पार्क का उद्घाटन करने और गुब्बारे छोड़े जाने के बाद मेहमानों को मंच तक ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम को शूट करने के लिए कैमरामैन ने बेहतर शॉट पाने के लिए ड्रोन कैमरे को लॉन्च कर दिया।

शूटिंग करते हुए ड्रोन मधुमक्खी के छत्ते वाले पेड़ तक पहुंचा गया। ड्रोन की आवाज से मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गईं और लोगों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : रोजाना माउथवॉश करने वालों को डायबिटीज होना तय

अधिकारियों ने बताया कि मधुमक्खी ने मंत्री बी रामानाथ को भी डंक मारा, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्हें कई मधुमक्खी के डंक लगे। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

मौके पर मौजूद छात्रों ने बताया कि मधुमक्खी का हमला होता ही अफरा-तफरी मच गई। सभी खुद को बचाने के लिए यहां-वहां दौड़ने लगे, लेकिन सभी को छुपने के लिए जगह नहीं मिल पाई।

जिला वन संरक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, ड्रोन से होने वाली बजिंग के कारण मधुमक्खी परेशान हो गईं और उन्होंने हमला कर दिया।

LIVE TV