Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री समेत इन दिग्गजों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देश आज 22वां करगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार और CISC के वाइस एडमिरल अतुल जैन ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल विजय दिवस की 22वी वर्षगांठ पर पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के शहीदों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा, हम उनके बलिदानों को याद करते है। हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं। आज करगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए करगिल में अपने आप को न्योछावर कर दिया. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “करगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूं। आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है।

LIVE TV