Kanpur Police Team पर बदमाशों का हमला, 8 जवान शहीद

यूपी के कानपुर में गुरुवार देर रात दबिश देने गयी पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में सर्कल ऑफिसर और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बिठूर थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गयी हुई थी। हालांकि इसी बीच बदमाशों की गैंग ने पुलिस टीम पर घात लगा छत से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस जिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गयी थी वह फरार हो गया। इसी के साथ बदमाशों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिये। वहीं घटना को लेकर अब पुलिस की ओर से यह दावा भी किया जा रहा है कि एनकाउंटर में विकास दुबे के 3 साथियों को मार गिराया गया है।

डीजीपी एचसी अवस्थी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ कानपुर में राहुल तिवारी ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बिकरू गांव पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने के पहले से ही बदमाश वहां पूरी तरह से मुस्तैद थे। उन्होंने जेसीबी आदि के माध्यम से रास्ता रोक रखा था। जिसके बाद पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु हो गयी।

सीएम ने मांगी रिपोर्ट
घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की ओऱ से एसटीएफ को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। वहीं घटना के बाद एहतियातन यूपी के सभी बार्डर सील कर दिये गये हैं।

घटना में मारे गये यह पुलिसकर्मी
घटना में डीएसपी देवेंद्र मिश्र, एसआई अनूप कुमार सिंह, एसआई नेवूलाल, एसओ महेश चंद्र यादव, कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल बबलू की मौत हो गई है। इसके अलावा बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत 7 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है।

LIVE TV