Nawazuddin Siddiqui के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘खामोशी हमेशा शांति नहीं देती’
बॉलीवुड नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। जहां एक्टर का अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद चल रहा है और आलिया ने एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब एक्टर ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। और एक्टर के दिए गए बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है।
बताया जा रहा है कि, पिछले कई दिनों से नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर एक्टर पर तमाम आरोप लगा रही हैं और नवाज के वर्सोवा बंगले में रहने के दौरान होने वाली प्रॉब्लम्स को भी शेयर कर रही हैं। साथ ही आलिया ने हाल ही में नवाज के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज कराया था और फिर बच्चों सहित घर से बाहर निकाले जाने की वीडियो भी शेयर की थी। उसके बाद नवाज ने अपना स्टेटमेंट शेयर कर इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।
कंगना ने नवाज के बयान पर किया रिएक्ट
वहीं कंगना रनौत ने नवाज के इस बयान पर अपनी रिएक्शन दिया है | वहीं एक्ट्रेस ने नवाज की स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जरूरत थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साब… खामोशी हमें हमेशा शांति नहीं देती… मुझे खुशी है कि आपने यह बयान जारी किया।