कालीचरण इंटर कॉलेज पहुंचे 63 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी, एएनओ के साथ की बैठक
लखनऊ: राजधानी के चौक स्थित कालीचरण इंटर कॉलेज में 63 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी पहुंचे। कर्नल सुमित पुरी के विद्यालय पहुंचने पर एनसीसी कैडेटों ने उनका विद्यालय परिसर में जोरदार स्वागत किया।
63 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पुरी ने लखनऊ के सभी एएनओ के साथ विद्यालय के एनसीसी कार्यालय में बैठक की। इस दौरान एनसीसी कमान अधिकारी ने बताया कि इस बार से भर्ती की पुरानी प्रक्रिया बदल गई है। इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है। इस विषय को लेकर सभी को अवगत करवाया गया है।
इस मौके पर कालीचरण इंटर कॉलेज के एनसीसी एएनओ कपिल कुमार, एएनओ संगीता मौर्या उपस्थित रही।