
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में शुक्रवार दोपहर एक मजदूर ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। मजदूर सलमान (38) ने अपनी बेटियों महक (12), शिफा (5), बेटे आयान (3) और आठ माह की बेटी इनायशा को लेकर पुराने पुल से कूद गया।
घटना के पहले सलमान ने रोते हुए तीन वीडियो बनाकर अपनी बहन गुलिस्ता को भेजे, जिसमें आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके कथित प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। शनिवार सुबह वीडियो देखने पर बहन को भनक लगी, और अब पुलिस व गोताखोर टीम पांचों की तलाश में जुटी है। इलाके में सन्नाटा पसर गया है।
मोहल्ला खेल कला के निवासी सलमान खेतों में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी पत्नी कई बार घर छोड़ चुकी थी। गुरुवार को पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी फिर चली गई। शुक्रवार सुबह सलमान ने बच्चों को लेकर “काम पर जा रहा हूं” कहकर घर से निकले। दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने बहन को वीडियो भेजे, लेकिन गुलिस्ता ने तुरंत नहीं देखे। जब शाम तक सलमान और बच्चे घर नहीं लौटे, तो शनिवार सुबह वीडियो देखा। बहन ने बताया, “मेरे दो भाइयों में सलमान बड़ा था। वीडियो में वे रोते हुए कह रहे थे कि पत्नी और उसके प्रेमी शाबिर, हारून, इंतजार, इश्तकार, अंजुम ने सात माह से उनकी जिंदगी तबाह कर रखी है। मौत के जिम्मेदार वे ही होंगे।”
वीडियो में सलमान का दर्द: “महक बेटा, तेरी अम्मी जिम्मेदार है”
पहले वीडियो में सलमान बच्चों के साथ रोते हुए कहते हैं, “महक बेटा, हम सारे के सारे मर जाएंगे। हमारी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? तेरी अम्मी है बेटा। शाबिर, हारून, इंतजार, इश्तकार, अंजुम—इन्होंने सात दिन से हमारी जिंदगी खराब कर रखी है। सात माह से जिंदगी तबाह है।” दूसरे वीडियो में वे कहते हैं, “मुझे मौत का फैसला यूं लेना पड़ा। इस औरत ने सात माह से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न किसी सरकार से उम्मीद, न किसी से। आगे के लिए कोई ऐसा न करें, इसलिए मैंने पांच जिंदगियां खतरे में डाली हैं। इस औरत ने दिन-रात का जीना हराम कर दिया।” तीसरा वीडियो भी इसी दर्द से भरा है।
गुलिस्ता ने कहा, “वीडियो सही से देखने पर शनिवार को पता चला। मैंने यमुना पुल पर जाकर पूछा, तो लोगों ने बताया कि कल एक व्यक्ति और चार बच्चे पुल के पास थे।” सूचना पर सीओ श्याम सिंह, पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान जारी है, लेकिन तेज बहाव के कारण तलाश मुश्किल हो रही है।
परिवार पर दोहरी मार: मजदूरी से गुजारा, बेवफाई ने तोड़ा सब्र
सलमान का परिवार गरीबी में जी रहा था। बहन ने बताया कि सलमान हमेशा परिवार के लिए चिंतित रहते थे। पत्नी की बेवफाई ने उन्हें तोड़ दिया। मोहल्ले में शोक की लहर है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित बचाव की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी और कथित प्रेमी के खिलाफ जांच शुरू की है। एसपी ने कहा, “वीडियो के आधार पर आत्महत्या का केस दर्ज है। बचाव कार्य प्राथमिकता है।”