ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुए शामिल, बोले- देश के विकास में यूपी का अहम योगदान
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बन गया है।केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों के मामले में देश का शीर्ष राज्य होगा।
यूपी में 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं
लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ‘उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन: उभरते अवसर’ (सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश: दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज) विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों वाला नम्बर एक राज्य होगा। योगी सरकार से पहले प्रदेश में केवल दो हवाई अड्डे क्रियाशील थे, आज नौ हवाई अड्डे संचालित हैं। 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, दो हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शनिवार को सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : द इमर्जिंग अपार्च्युनिटीज विषय पर आयोजित सत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव हुआ है। उड़ान योजना ने इस क्षेत्र को बड़ा सहारा दिया है।