प्रद्युम्न केस : बोर्ड का बड़ा फैसला, बालिग की तरह चलेगा आरोपी छात्र पर केस

प्रद्युम्न केसनई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न केस में आज बड़ा फैसला आया है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 16 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. ये फैसला इस बात पर आया कि आरोपी छात्र को बालिग मानकर केस चलाया जाए या नहीं. अब इस पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने साफ किया है कि आरोपी लड़के को बालिग ही माना जाएगा.

इससे पहले 11वीं में पढ़ने वाले आरोपी छात्र ने अपनी याचिका में कहा था कि सीबीआई के चार्जशीट दायर करने तक उसके खिलाफ नाबालिग की तरह ही केस चलाया जाए.

जबकि, मृतक प्रदुमन के पिता वरुण ठाकुर ने जेजे बोर्ड के सामने याचिका लगाई थी कि आरोपी को बालिग मानकर उसके खिलाफ केस चलाया जाए. उसने जघन्य अपराध किया है. उन्होंने कहा था कि इस मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच हरियाणा सरकार ने सीबीआई को ट्रांसफर की थी. जिसके बाद शक के आधार पर 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया गया था. इस छात्र ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था. सीबीआई का मानना था कि मर्डर के दौरान आरोपी छात्र बाथरूम में मौजूद था.

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने इस छात्र पर शक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जताया था. 11वीं के सभी स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई थी. फुटेज में किसी का चेहरा साफ नहीं था. पूछताछ के बाद 4 स्टूडेंट्स के नाम सामने आए थे. फिर उन चारों से पूछताछ में इस स्टूडेंट का नाम आया था.

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. गला रेतकर हुई हत्या में स्कूल के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था.

LIVE TV