चम्मच चुराकर भारत की बेज्जती करा आए पत्रकार, ममता के साथ गए थे सात समंदर पार

चम्मच
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ आधिकारिक दौरे पर गए कई वरिष्ट पत्रकारों पर चांदी का चम्मच चुराने का आरोप लगा है।

मेहमानों के साथ होटल में डिनर करने के दौरान ये मामला सामने आया। खबरों के अनुसार, होटल की सुरक्षा अधिकारियों ने सीसीटीवी में कई वीवीआईपी मेहमानों को ऐसा करते देखा। जिसमें कुछ लोग चांदी के चम्मचों को चोरी से बैग में छुपाते नजर आ रहे हैं।

इनमें बंगाल के कई सम्मानित पत्रकार शामिल हैं। टेबल से चम्मच चुराने वालों में  बंगाल के सम्मानित समाचार पत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार थे।

पहले चोरी, फिर सीनाजोरी

काफी सोचने के बाद कर्मचारियों ने फैसला किया कि जिन्होंने ये काम किया है उनसे व्यक्तिगत तौर पर बात की जाए। तो जिन पत्रकारों ने चोरी की थी, सीधे उनसे बात की गई। उन्हें बताया गया कि उनकी चम्मच चुराने वाली हरकत कैमरे में कैद हो गई है। उनसे चोरी की गई चीजें वापस लौटाने को कहा गया।

एक पत्रकार ने फिल्मी स्टाइल में चालाकी की। उसने चुराए हुई चम्मच अपने बैग में न रखकर एक साथी पत्रकार के बैग में रख दिए।

उसकी ये हरकत भी होटल कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरे पर देख ली थी। जब उससे बात की गई, तो वो सीनाजोरी पर उतर आया। फिर होटल के पास कोई चारा नहीं रहा।

उन्होंने कहा, अगर आप नहीं मान रहे हैं तो पुलिस को बुलाना पड़ेगा। धमकी मिलने के बाद उस पत्रकार ने अपनी गलती मानी और 50 पाउंड यानी 4 हजार से ऊपर का जुर्माना भरा।

ये जानकारी मुख्यमंत्री के अधिकतर विदेशी दौरों पर साथ रहने वाले एक पत्रकार ने दी है। लंदन दौरे पर गए इन पत्रकारों की हरकत ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।

LIVE TV