अफवाहों से दूर जानें Jio की सच्चाई, मेम्बरशिप के बिना भी दौड़ेगा नेट, होंगी फ्री में बातें

Jioनई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों में हडकंप मचाकर ग्राहंकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने वाली Jio कंपनी, फ्री में देने वाली सारी सुविधाएं 31 मार्च के बाद बंद करने जा रही है। रिलायंस जिओ ने 2016 में अपने ग्राहकों को न्यू इअर ऑफर के तहत सारी सुविधाएं फ्री में दी थीं। फ्री कॉल, फ्री एसएमएस और इसके साथ ही फ्री में 4G डेटा के चलते भारी तादाद में लोग इस कंपनी के साथ जुड़ते चले गए। वहीँ अब कंपनी ने 31 मार्च के बाद इन सब सुधाओं को आगे जारी रखने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेम्बरशिप लेने की बात कर रही है, जिसके लिए 99 का शुल्क देन पड़ेगा। इस ऐलान के बाद लोगों में भ्रम फ़ैल रहा है कि अगर मेम्बरशिप नहीं लिया तो ये सब बंद हो जाएगा, जबकि ऐसा नहीं है।

दरअसल 31 मार्च से पहले जो लोग jio मेम्बरशिप का प्लान ले रहे हैं उनमे, और जो लोग नहीं ले रहे हैं उनमे कुछ विशेष फर्क नहीं है। जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों के के लिए कई अन्य प्लान्स भी दिए हैं जो बिना मेम्बरशिप के भी काम करेंगे। बस फर्क इतना होगा कि जिन लोगों ने मेम्बरशिप जॉइन किया होगा उन्हें एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा।

उदाहरण के तौर पर अगर आपने मेम्बरशिप के साथ 303 का प्लान लिया तो आपको 28 दिन के लिए फ्री कॉल, और 28 दिनों तक हर दिन 100 SMS और 1GB फ्री हाई स्पीड डेटा मिलेगा। वहीँ अगर आपने मेम्बरशिप जॉइन नहीं किया है तो आपको 28 दिनों तक फ्री कॉल, हर दिन 100 SMS, और सिर्फ 2.5 GB डेटा ही मिलेगा। हालांकि नेट के स्पीड में कोई अन्तर नहीं रहेगा। ऐसे में जो लोग नेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए मेम्बरशिप का प्लान लेना ही बेहतर होगा। जो कि 31 मार्च से पहले लिया जा सकता है।

LIVE TV