Jharkhand: राज्य में 15 नए मामलों की पुष्टि, कोविड-19 के कुल 82 मरीज हुए…
झारखंड। कोरोना वायरस से हर राज्य में लॉकडाउन की सख्ती बढ़ गई है. हर दिन इस खतरनाक वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब झारखंड में रविवार को 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. हर रोज आ रहे नए मामलों में अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है कि ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.
राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि जांच के लिए 242 नमूने लिए गए थे जिनमें से 15 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक 13 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
यूपी-पंजाब के एक-एक जिले से 28 दिनों बाद नया कोरोना केस आया सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए सीआरपीएफ बल की तैनाती होगी
झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने आज यहां कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सोमवार से राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के तमाम राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शामिल होने के बाद यहां मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने यह बात कही।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को और सख्ती से लागू किए जाने की आवश्यकता है। इसमें छूट नहीं दी जा सकती है।’ उन्होंने कहा कि आज से राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।