Jharkhand: उम्रकैद की सजा के बाद पूर्व मंत्री को मिली सात और साल की सजा, साथ में दो करोड़ रुपये का जुर्माना
मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पहले से ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. अब ईडी की अदालत ने गुरुवार को उन्हें सात और साल की सजा सुनाई है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री एनोस पर 20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 21 मार्च को अदालत ने एनोस को दोषी करार दिया था. इसके साथ ही उनपर दो करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. एनोस एक्का फिलहाल पारा टीचर की हत्या और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा काट रहे हैं.
ईडी की अदालत में एनोस एक्का के खिलाफ 21.30 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा था। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि एक्का की अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। बता दें कि मामले में कोर्ट ने 21 मार्च को एनोस एक्का को दोषी करार दिया गया था।
मोदी की इच्छा का इस कंपनी ने किया सम्मान, नहीं काटेगा किसी का वेतन…
सजा पर सुनवाई के लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई थी। लेकिन इसी दौरान कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन लग गया। इसके कारण निर्धारित तारीख को सुनवाई नहीं हो सकी। नई तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी लेकिन उस दिन भी सुनवाई नहीं हुई।
ईडी पिछली निर्धारित तारीख को अति-आवश्यक मामले के तहत सुनवाई करने का आवेदन दिया था। जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए 23 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी। अदालत में पूरी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। दोनों पक्षकारों ने अपने-अपने आवास से ही बहस की।