JEE Main 2021: 17 उम्मीदवारों का स्कोर 100 प्रतिशत, यह हैं लिस्ट

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के तीसरे सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि तीसरे सत्र में 17 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टॉपर्स की संख्या सबसे ज्यादा है – चार-चार अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दो-दो छात्र 100 पर्सेंटाइल स्कोरर हैं। वहीं बिहार, कर्नाटक और राजस्थान से एक-एक अभ्यर्थी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं।

JEE Main Result 2021 Live: Declared for April/July session, students unable  to check - updates

यह हैं JEE Main 2021 टॉपर्स की लिस्ट:

  • कर्णम लोकेश (आंध्र प्रदेश)
  • दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश)
  • पासाला वीरा सिल्वा (आंध्र प्रदेश)
  • कंचनपल्ली राहुल नायडू (आंध्र प्रदेश)
  • पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी (तेलंगाना)
  • मधुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना)
  • वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिक (तेलंगाना)
  • जोस्युला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
  • पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
  • अमैया सिंघल (उत्तर प्रदेश)
  • रुचिर बंसल (दिल्ली एनसीटी)
  • प्रवाकर कटारिया (दिल्ली एनसीटी)
  • हर्ष (हरियाणा)
  • अनमोल (हरियाणा)
  • गौरब दास (कर्नाटक)
  • वैभव विशाल (बिहार)
  • अंशुल वर्मा (राजस्थान)

बता दे जेईई मेन भारत के कुछ शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार है, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) शामिल हैं। यह जेईई एडवांस – आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता परीक्षा भी है।

LIVE TV