इस भयानक बीमारी में न रहें अंग्रेजी दवाओं के भरोसे, अपनाएं ये देशी तरीके

आज कल बड़ों क्या छोटों को भी एक से बढ़कर एक बीमारी हो रही है। इन बीमारियों के इलाज के लिए लोग डॉक्टर्स के चक्कर लगाते रहते हैं और डॉक्टर भी मरीजों से मोटी रकम लेने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसी ही एक भयानक बीमारी है पीलिया यानी जांडिस। कुछ लोग इस बीमारी के इलाज के लिए झाड़ फूंक का तरीका सोचते हैं। लेकिन आपकी ही रसोई में ऐसी काफी चीजें हैं जिनके सेवन से जल्द ही पीलिया से निजात मिल सकता है।

पीलिया

यह रोग शरीर में विशेष प्रकार के वायरस के बढ़ जाने से होता है। इस बीमारी में खून की कमी हो होती है । इस बीमारी में भूख नहीं लगती और दिन भर आलस बना रहता है साथ ही आंखें पीली हो जाती है। इस रोग में पेशाब भी पीली होने लगती है।

गन्ने का रस

गन्ने का रस का सेवन जांडिस से निजात दिलाने में काफी फांयदेमंद होता है। अगर गन्ने का रस न उपलब्ध हो तो पानी में नींबू का रस निचोड़ के पीएं । पाइनएप्पाल भी पेट के सिस्टम को ठीक करता है।

जौ और धनिया बीज

जौ और धनिया को रात भर पानी में भिगो दीजिएं फिर सुबह उसे पी लीजिए ऐसा करने से लीवर साफ होता है और जल्द ही इस बीमारी से निजात मिल जाता है।

मूली और पालक का रस

जांडिस से निजात के लिए रोज एक कप पालक और मूली के रस का सेवन भी काफी लाभदायक है। पालक और मूली के रस में चुटकी भर नमक मिला के पीएं। रोगी को दिन में 2 से 3 गिलास मूली का रस जरुर पीना चाहिएं।

तुलसी पत्ती 

सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी की 4-5 पत्तियां खाना पीलिया में काफी मदद करता है । तुलसी की पत्ती पेट साफ करने में काफी कारगर है।

टमाटर

टमाटर में विटामिन और लाइकोपीन पाया जाता है जिसका सेवन पीलिया के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। टमाटर एक प्रभावशाली एंटीऑक्सी4डेंट हेाता है। जो जल्द-जल्द बीमारी को दूर करता है।

LIVE TV