जापान ओपन : क्वालीफाई करने से चूके कश्यप, सात्विक सफल

जापान ओपनटोक्यो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप के लिए मंगलवार का दिन निराशाजनक रहा। वह जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूक गए। हालांकि, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए अपने जोड़ीदार चिराग शेट्टी के साथ पुरुष युगल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है।

महिला हॉकी : आस्ट्रेलिया हॉकी लीग के लिए भारत की ए टीम घोषित

सात्विक ने इसके अलावा, अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर मंगलवार को मिश्रित युगल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में भी कदम रखा है।

कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफायर में पहले दौर में डेनमार्क के एमिल होल्स्ट ने सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात देकर आगे कदम बढ़ाया था, लेकिन अगले मोड़ पर उन्हें जापान ने यु इगाराशी ने 11-21, 21-18, 14-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

सात्विक ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार मैच खेलते हुए दो वर्गो के मुख्य ड्रॉ में कदम रखा है।

पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफायर में सात्विक ने पहले दौर में चिराग के साथ मिलकर जापानी जोड़ी हिरोकात्सु हाशिमोटो और हीरोयुकी साएकी को 14-21, 22-20, 21-18 से मात दी और इसके बाद दूसरे दौर में भी जापान की ही जोड़ी केईचीरो मात्सुई और योशिनोरी ताकेउची को 21-18, 21-12 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में कदम रखा।

इसके अलावा, सात्विक ने पोनप्पा के साथ मिलकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वालीफायर के पहले दौर में जापानी जोड़ी हीरोकी मिदोरिकावा और नात्सु साइतो को सीधे गेमों में 21-13, 21-15 से हराया और इसके बाद एक और जापानी जोड़ी हिरोकी आकुमारा और नारु शिनोया को दूसरे दौर में 21-18, 21-9 से मात देकर जीत हासिल की।

भारत की एक और मिश्रित युगल जोड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी ने मुख्य ड्रॉ में पहले दौर में जापान की तोमोया ताकाशीना और रेई इटोह की जोड़ी को 21-19, 17-21, 21-15 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में बुधवार को कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का सामना जापान की मिनात्सु मितानी से होगा, वहीं सायना नेहवाल अपनी अभियान का आगाज थाई पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ करेंगी।

पुरुष एकल वर्ग में बुधवार को किदांबी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत, एच.एस. प्रणॉय और समीर वर्मा भी अपने अभियान का आगाज करेंगे।

LIVE TV