जापान ओपन : मारिन, वेई और एक्सेलसेन फाइनल में होंगे आमने सामने

जापान ओपनटोक्यो। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की केरोलिन मारिन, मौजूदा विश्व चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई ने यहां जारी बैडमिंटन टूर्नामेंट जापान ओपन फाइनल में जगह बना ली है। इन तीन दिग्गजों ने शनिवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबलों मे जीत हासिल की। मारिन को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ वॉकओवर मिला।

इंदौर वनडे : सीरीज जीतने पर होगी टीम इंडिया की निगाह

मौजूदा विश्व चैम्पियन ओकुहारा ने ही क्वार्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराया था। चोट के कारण ओकुहारा मारिन के खिलाफ खेलने के लिए कोर्ट पर नहीं उतर सकीं।

इस साल विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली एक्सेलसेन ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-16, 21-16 से हराया। यह मैच 46 मिनट चला।

हरमनप्रीत ने उठाया अहम सवाल, कहा- ऐसा कर दो बता देंगे लड़कियां क्या कर सकती हैं

फाइनल में विक्टर का सामना वेई से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में चीन के युकी शी को 39 मिनट में 21,19, 21-8 से हराया।

महिला एकल का दूसरा सेमीफाइनल चीन की युफेई चेन और बिंगजियाओ ही के बीच होना है।

LIVE TV