Janmashtami 2022: पीएम मोदी ने दी शुभ त्योहार की शुभकामनाएं

Pragya mishra

कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भगवान कृष्ण की जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बधाई दी और सभी देशवासियों को ‘समृद्धि और सौभाग्य’ की कामना की।जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भगवान कृष्ण की जयंती पर शुभकामनाएं दीं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतना और सामूहिक शांति पर भगवान कृष्ण ने दुनिया को कैसे निर्देशित किया, इस पर एक दोहे को ट्वीट करते हुए लिखा: “श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी लोगों और भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भगवान कृष्ण की जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। इस शुभ अवसर को भगवान कृष्ण से प्रार्थना करने, उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाने, नए कपड़े पहनने, व्रत रखने, घरों और पूजा स्थलों को सजाने, दूध उत्पादों से बने मीठे व्यंजन बनाने आदि के रूप में चिह्नित किया जाता है।

LIVE TV