मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत बढ़ी, कोर्ट ने दी 15 नवंबर तक राहत

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली की स्पेशल कोर्ट से राहत मिल गई।फिलहाल एक्ट्रेस अंतरिम जमानत पर ही रहेंगी, अब 15 नवंबर को इस मामले पर फैसला आ सकता है, बता दें कि जैकलीन को कोर्ट से मिली अंतरिम बेल 10 नवंबर को खत्म हो गई थी।  पिछले दिनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस ने रेग्युलर बेल की मांग की थी, जिसपर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विरोध भी किया था।

एक्ट्रेस के वकील क्या बोले

हाल ही में एक्ट्रेस के वकील का कहना था कि वह एक्ट्रेस के लिए लड़ते रहेंगे क्योंकि वह निर्दोष हैं। यहां तक की इस केस का जो मेन आरोपी है चंद्रशेखर उसने तक खत लिखकर यह दावा किया है कि एक्ट्रेस का इस केस में कोई लेना-देना नहीं है। चंद्रशेखर का साफ कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे इसलिए वह उन्हें गिफ्ट्स देते थे इसमें उनकी और उनके परिवार की कोई गलती नहीं है। वह बस चंद्रशेखर को प्यार करती थीं और इससे ज्यादा उनका उसके काम से कोई लेना-देना नहीं था।

जैकलीन पर क्या हैं आरोप
जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुरेश से मिलने के 10 दिनों के अंदर ही उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बता दिया गया था. बावजूद इसके एक्ट्रेस उसके कॉन्टेक्ट में रहीं और महंगे तोहफे भी लेती रहीं। फिलहाल आरोपी सुकेश चंद्रशेखर सलाखों के पीछे है. सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है।

LIVE TV