सीजफायर उल्लंघन पर J&K विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया सदन का वाकआउट

नई दिल्ली। भारत–पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन गए है। नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है।

सीजफायर उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कार्यवाही शुरु होने पर बीजेपी ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। वहीं विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फेंस और कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर कोई कदम ना उठाने के आरोप में सदन का वाकआउट किया है।

यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्रालय का नया प्लान, कैश निकालने पर भी देना होगा टैक्स    

सदन में भाजपा विधायकों और विपक्ष के बीच जमकर विवाद भी हो गया। विपक्ष ने सदन में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की साथ ही विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार द्वारा किए वादे कहाँ गायब हो गए, जिसमें मोदी जी ने 56 इंच का सीना होने की बात कही थी।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर इस समय स्थिति बद से बद्तर हो गई है। पाकिस्तान रिहायशी इलाको को निशाना बना रहा है। जिसके कारण लगभग 35 हजार से ज्यादा लोग पलायन कर चुके है।

यह भी पढ़ें:- पद्मावत विरोधः करणी सेना के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा में कठुआ से लेकर अखनूर तक लगभग 60 से ज्यादा बी।एस।एफ की पोस्टो को निशाना बनाया जा रहा है और इस फायरिंग के चलते 200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि मौजूदा सरकार इस विषम परिस्थिति से कैसे निपटती है।

LIVE TV