IT Park In Meerut अब मेरठ में भी आइटी कंपनियां युवा प्रोफेशनल्स को देंगी नौकरियां

 IT Park In Meerut नोएडा-गुरुग्राम की ही तरह अब मेरठ में भी आइटी कंपनियां युवा प्रोफेशनल्स को नौकरियां देंगी। खेलकूद के उत्पाद बनाने वाले मेरठ की धरती पर अब सॉफ्टवेयर तैयार होंगे। युवाओं की स्टार्टअप कंपनियों को यहां से प्रगति मिलेगी। कंप्यूटर डाटा स्टोरेज में बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। यह सब होने जा रहा है आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ इंक्यूबेशन सेंटर से। कोरोना काल में जब आइटी सेक्टर में भी नौकरियों की कमी आ गई है तब आइटी सेक्टर ही यहां पर मौका देने आ रहा है। बहुत लंबा समय नहीं लगने वाला। 31 अक्टूबर को भवन हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद कभी भी उद्घाटन किया जा सकता है। नवंबर तक आइटी कंपनियों को कार्यालय एलॉट किया जाने लगेगा।

यहां पर यह होगा

– इंक्यूबेशन सेंटर खुलेगा।

– डाटा सेंटर खुलेगा।

– कंपनियां बीपीओ व केपीओ खोलेंगी।

– सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनियों के डेवलपिंग सेंटर खुलेंगे।

इसलिए मिलेगा मेरठ को फायदा

नोएडा व गुरुग्राम में आइटी कंपनियां काफी हो गई हैं, वहां जगह की कमी पड़ रही है। यदि वहां पर जगह है भी तो ज्यादा महंगी है। आइटी कंपनियां बेहतर स्थान पर कनेक्टिविटी चाहती हैं। मेरठ, नोएडा व दिल्ली से दूर भी नहीं है। एक समस्या थी कनेक्टीविटी की तो वह एक्सप्रेस-वे से हल हो रही है। इससे कुछ ही मिनट में नोएडा व दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। कुछ ही साल में रैपिड रेल भी चलने लगेगी। आइटी पार्क का भवन हाईवे के किनारे वेदव्यासपुरी में बनाया गया है। ऐसे में आइटी कंपनियां अब मेरठ की ओर रुख करेंगी।

इंक्यूबेशन सेंटर खुद चलाएगा एसटीपीआइ : निदेशक

सांसद राजेंद्र अग्रवाल व एसटीपीआइ नोएडा क्षेत्र के निदेशक रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को आइटी पार्क का निरीक्षण किया। निदेशक ने अवगत कराया कि 31 अक्टूबर तक भवन तैयार हो जाएगा। कभी भी उद्घाटन कराया जा सकता है। हालांकि फिनिशिंग कार्य का टेंडर एक-दो दिन में जारी होगा, जिसमें 60 दिन का समय लगेगा। फिर भी फिनिशिंग कार्य होते रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसी बीच कंपनियों को आमंत्रित करने का कार्य किया जाएगा। नवंबर व दिसंबर में कंपनियों को करार के अनुसार कमरे आदि एलॉट किए जाएंगे। निदेशक ने कहा कि इंक्यूबेशन सेंटर एसटीपीआइ खुद संचालित करेगा। इस मौके पर एसटीपीआइ नोएडा के उपनिदेशक ब्रिजेश कुमार, एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एचपी सिंह व कांट्रेक्टर आदि मौजूद रहे।

शहर का परिवेश बदल देगा आइटी पार्क : सांसद

आइटी पार्क जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास है ताकि आइटी इंजीनियरों को मौका मिलेे। मेरठ के युवाओं में प्रतिभा है। स्टार्टअप चलाने की क्षमता है पर उचित माहौल व सहायता न मिलने से पीछे रह जाते हैं। आइटी पार्क से बहुत बड़ा बदलाव आएगा। शहर का परिवेश बदलेगा। कोरोना जब से आया है तब से इंफारमेशन टेक्नोलॉजी का महत्व उसे भी समझ में आ गया है जो इसकी एबीसीडी भी नहीं जानता था। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल , हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे।

LIVE TV