ISIS के ताबूत में सेना ने ठोंकी आखिरी कील, होम्स पर जमाया कब्ज़ा

ISIS के ताबूतदमिश्क। सीरिया की सेना ने कहा है कि उसने शनिवार को सुखनेह शहर को पूरी तरह से मुक्त करा लिया, जो होम्स प्रांत में अतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का अंतिम गढ़ था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना द्वारा तलाशी अभियान पूरा करने और शहर में आईएस द्वारा छोड़े हुए विस्फोटक को नष्ट करने के बाद 10 चरमपंथी मारे गए और कई हथियार नष्ट हो गए।

ISIS के ताबूत में सेना की आखिरी कील

एशिया पहुंचा युरोप के दूषित अंडों का स्‍कैंडल, हॉन्‍ग कॉन्‍ग भी भेजे गए जानलेवा अंडे

यह घोषणा ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि होम्स में आईएस सुखनेह शहर से पीछे हट रहा है।

पाकिस्तान के अपदस्थ पीएम शरीफ की पत्नी ने लाहौर सीट से दाखिल किया नामांकन

आईएस के पीछे हटने से सुखनेह पहले ही सेना के नियंत्रण में आ गया था, लेकिन शहर में विस्फोटक उपकरणों के होने और सड़कों के किनारे लगाए गए बमों की वजह से विजय घोषणा करने में देरी हुई।

LIVE TV