मिकी के किरदार में नजर आएंगे ‘नन्हें हनुमान’
मुम्बई: बाल कलाकार ईशांत भानुशाली जल्द ही टीवी शो ‘कुंवारा है पर हमारा है’ में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। ईशांत की पहचान टीवी कार्यक्रम ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में बाल हनुमान के किरदार से बनी है।
ईशांत ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “मैंने इससे पहले पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम किए हैं लेकिन इससे पहले हास्य में कभी हाथ नहीं आजमाया। इसलिए मैं ‘कुंवारा है पर हमारा है’ का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ेंः ‘द टाइटन गेम्स’ में होगा ड्वेन जॉनसन का धमाका
उन्होंने कहा, “मैं इस श्रृंखला की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार ‘मिकी’ को पसंद करेंगे और पौराणिक कथाओं के किरदारों की तरह इसमें भी मुझे प्यार देंगे।”
कार्यक्रम में वह मिकी का किरदार निभाएंगे।