भारत का पहला स्वदेशी क्रूज, मिलेंगी Luxury सुविधाएं, ऐसे करें बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक नया इतिहास रचा है। IRCTC ने भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, IRCTC ने कॉर्डेलिया क्रूज के साथ एक करार किया है। जिसका संचालन वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा होता है। इसी करार के तहत कॉर्डेलिया क्रूज भारत में पहले स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन का प्रमोशन और मार्केटिंग करेगी।

IRCTC cruise liner set sails from tomorrow - know about bookings, packages  and more | Zee Business

ये फैसला पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इससे पर्यटक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्थानों की सैर कर सकेंगे। इसमें गोवा, दीव, कोच्चि, लक्षद्वीप और श्रीलंका शामिल हैं। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करना होगा। क्रूज के अंदर आपको रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बार, जिम, सिनेमा, थिएटर समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

ऐसे होगी बुकिंग
-सबसे पहले आप www.irctctourism.com पर विजिट करें।
-इसके बाद होम पेज पर ‘क्रूज’ पर क्लिक करें।
-Location, Date और Departure period सलेक्ट करें।
-सर्च पर क्लिक करते ही आपको किराया और यात्रा से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
-शेड्यूल देखने के लिए Itinerary Details पर क्लिक करें।

LIVE TV