IPL: दिल्ली ने जीत ली टॉप-2 की जंग, क्वालिफायर-1 में भिड़ेगी मुंबई से

आईपीएल के 13वें सीजन के 55वें मैच में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बाजी मारी. दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से मात दी. दिल्ली ने पहले तो बेंगलुरु को 152/7 के स्कोर पर रोका और फिर 19 ओवरों में 154/4 रन बनाए और जीत का लक्ष्य (153) हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत में अजिंक्य रहाणे (60 रन, 46 गेंदों में) और शिखर धवन (54 रन, 41 गेंदों में) की अर्धशतकीय पारियां अहम साबित हुईं. बेंगलुरु को तीन झटके देने वाले एनरिक नोर्तजे मैन ऑफ द मैच रहे. 

इस जीत के साथ ही दिल्ली ने टॉप-2 की जंग जीत ली और प्ले ऑफ में धमाकेदार एंट्री की. अब उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में नंबर-1 टीम मुंबई इंडियंस (MI) से 5 नवंबर को दुबई में होगा. यानी क्वालिफायर-1 खेलने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके होंगे.

बेहतर नेट रन रेट के आधार पर RCB भी प्ले ऑफ में

बेंगलुरु ने भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्ले ऑफ का टिकट कटाया. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा. यानी बेंगलुरु की टीम अबु धाबी में 6 नवंबर को एलिमिनेटर में खेलेगी. प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 मैच गंवाने के बाद इस अहम मुकाबले को जीता. 14 मैचों में 8 जीत के साथ उसके 16 प्वाइंट हैं. दूसरी तरफ बेंगलुरु की यह लगातार चौथी हार रही. 14 मैचों में उसके 14 अंक रहे.

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पहला विकेट 19 के स्कोर पर गंवाया, जब पृथ्वी शॉ (9) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने जिम्मेदारी संभाली. 88 रनों की साझेदारी कर धवन (54) शाहबाज अहमद के शिकार बने.

130 के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर (7) को शाहबाज ने सस्ते में लौटाया. 136 के स्कोर पर रहाणे को (60) वॉशिंगटन सुंदर ने कैच कराया. दिल्ली को चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत (नाबाद 8) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. 

ऐसा समीकरण: मंगलवार को सनराइजर्स-मुंबई का मैच- होगा चौथी टीम का फैसला  

– अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) हरा देती है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (14) की टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी.  

– अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम मुंबई इंडियंस (MI) को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के 14-14 अंक हो जाएंगे. 

– ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नंबर-3 पर आ सकती है, क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी अच्छा है (फिलहाल+0.555) 

– चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में से कोई एक होगी. यहां नेट रन रेट निर्णायक साबित होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17.3 ओवरों से पहले नहीं हारने की वजह से बेंगलुरु का नेट रन रेट KKR से बेहतर है और इस आधार पर वह एलिमिनेटर में खेलेगी.

LIVE TV