IPL नीलामी : स्टार प्लेयर्स को नहीं मिले खरीदार, भंवर में फंसे सीनियर खिलाड़ी

बैंगलोर में आज से शुरू हो रही आईपीएल 11 की नीलामी पर सभी टीमों की नजर होगी। आईपीएल 11 की दो दिवसीय नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू हो चुकी है। 218 विदेशी खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे।

आईपीएल 11

18 पुराने धुरंधरों पर बोली नहीं लगेगी, क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है। इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम है। राजस्थान रायल और चेन्नई सुपरकिंग्स भी 2 साल बाद लीग में वापसी कर रही हैं।

क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा कमाने वाला खिलाड़ी कौन साबित होता है। हालांकि विराट कोहली पहले से ही 17 करोड़ रुपये हासिल कर चुके हैं। लेकिन अब यह देखने की बात होगी कि विराट के बाद युवराज, गौतम गंभीर, क्रिस गेल  बेन  स्टोक्स में कौन बाजी मारता है, तो पृथ्वी शॉ और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलती है।

– पेट कमिंस को मुंबई इंडियंस ने 5.4 करोड़ में खरीदा

– ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड भी नहीं बिके

– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन नहीं बिके

– मुस्ताफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा

– इंग्लैंड के जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ में खरीदा

– इंग्लिश विकेटकीपर सैम बिलिंग्स नहीं बिके

– अंबाती रायुडू को CSK ने 2.2 करोड़ में खरीदा

– संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीदा

– रोबिन उथप्पा को KKR ने RTM के जरिए 6.4 करोड़ में खरीदा

– भारतीय विकेटकीपर नमन ओझा भी नहीं बिके

– दिनेश कार्तिक को KKR ने 7.4 करोड़ में खरीदा

– जॉनी बेयरस्टॉ (इंग्लैंड) भी फिलहाल नजरअंदाज किए गए

– ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 5 करोड़ में खरीदा

– क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) को RCB ने 2.8 करोड़ में खरीदा

– पार्थिव पटेल को फिलहाल नहीं मिला कोई खरीददार

– मोईन अली को RCB ने 1.7 करोड़ में खरीदा

– मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) को 6.2 करोड़ में पंजाब ने RTM के जरिए खरीदा

– स्टुअर्ट बिन्नी को राजस्थान ने 50 लाख में खरीदा

– कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) को दिल्ली ने 1.9 करोड़ में खरीदा

– यूसुफ पठान को हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा

– जेम्स फॉल्कनर (ऑस्ट्रेलिया) को फिलहाल नहीं मिला कोई खरीददार

– कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड) को RCB ने 2.2 करोड़ में खरीदा

– चेन्नई ने केदार जाधव को 7.8 करोड़ में खरीदा

– शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) को CSK ने 4 करोड़ में खरीदा

– कार्लोस ब्रैथवेट को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा

– क्रिस वोक्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.4 करोड़ में खरीदा

– मार्टिन गप्टिल को फिलहाल नहीं मिला कोई खरीददार

– मनीष पांडे को हैदराबाद ने 11 करोड़ में शामिल किया

– हाशिम अमला पर नहीं लगी बोली

– क्रिस लिन को कोलकाता ने 9.6 करोड़ में खरीदा

– जेसन रॉय को दिल्ली ने 1.6 करोड़ में लिया

– मैक्कुलम को RCB ने 3.6 करोड़ में खरीदा

– एरॉन फिंच को पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा

– डेविड मिलर को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा

– मुरली विजय पर नहीं लगी बोली

– लोकेश राहुल को पंजाब ने 11 करोड़ में खरीदा

– करुण नायर को पंजाब ने 5.6 करोड़ में खरीदा

– युवराज सिंह को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा

– जो रुट पर किसी ने नहीं लगाई बोली

– केन विलियम्सन को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा

– ड्वेन ब्रावो को CSK ने 6.4 करोड़ में खरीदा

– 2.8 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को शामिल किया

– ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ में खरीदा

– शाकिब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा

– हरभजन सिंह को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा

– मिशेल स्टार्क को KKR ने 9.4 करोड़ में खरीदा

– शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा

– अश्विन को पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा

– पोलार्ड को मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा

– क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार

– बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा

– फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा

– रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा

– फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा

– बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा

– क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार

– पोलार्ड को मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा

– अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा

– शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा

टीमो द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ी-

1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु)

2- चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु)

3- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़ रु), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु)

4- दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु) क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़ रु), श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु)

5- कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु)

6- सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु)

7- राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु)

8- किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु)

अगर बिका हुआ खिलाड़ी ‘राइट टू मैच’ के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछेगी कि क्या उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं।

अगर पुरानी टीम का जवाब हां है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा। अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर क्रिकेटर को खरीदा था वह उसका हो जाएगा।

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में आज सजेगी नीलामी की महफ़िल

बैंगलोर में आज से शुरू हो रही आईपीएल-11 की नीलामी पर सभी टीमो की नजर होगी। आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 218 विदेशी खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे। 18 पुराने धुरंधरों पर बोली नहीं लगेगी, क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है। इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम है। राजस्थान रायल और चेन्नई सुपरकिंग्स भी 2 साल बाद लीग में वापसी कर रही हैं।

क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा कमाने वाला खिलाड़ी कौन साबित होता है। हालांकि विराट कोहली पहले से ही 17 करोड़ रुपये हासिल कर चुके हैं। लेकिन अब यह देखने की बात होगी कि विराट के बाद युवराज, गौतम गंभीर, क्रिस गेल  बेन  स्टोक्स में कौन बाजी मारता है, तो पृथ्वी शॉ और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलती है।

LIVE TV