
आईपीएल (2022 IPL 2022) का आज 13वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में अभी तक दो-दो मैच खेल चुकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने शुरू के दोनों मैच जीते और इस वक्त अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं बैंगलोर को पहले मैच में हार के बाद दूसरे में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमें पिछले मैच में जीतकर आई हैं और ऐसे में वे अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेंगी। फाफ डु प्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 3 विकेट से जीत हासिल की थी। जबकि आरसीबी ने अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से मिली हार के साथ किया था। वहीं राजस्थान की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। राजस्थान ने पिछले मैच में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को 23 रन से मात दी थी, जबकि अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 61 रन से जीत दर्ज की थी।

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन भी पहले मैच वाले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। वहीं राजस्थान की टीम अपने गेंदबाजी विभाग में छेड़छाड़ करना नहीं चाहेगी। आरसीबी (RCB) के लिए बल्लेबाजी सिरदर्द बनी हुई है। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत, कप्तान प्लेसी, विराट कोहली (Virat Kohli), डेविड विली जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाल पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स
संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदेत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।