IPL 2022: हार्दिक पाण्ड्या और राशिद खान ने सबको चौंकाया , मिलेंगे 15-15 करोड़ रुपए

अभिनव त्रिपाठी

विश्व प्रसिद्ध लीग आईपीएल 2022 का अगले महीने मेगा आक्शन होना सुनिश्चित हुआ है। आपको बता दे की इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी है। मेगा आक्शन से पहले दोनो नई टीमों को 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना है। जिसके अंतर्गत अहमदाबाद फ्रेंचाईजी के खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है। इस टीम ने भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्या के अतरिक्त आईपीएल 2021 में केकेआर और सनराइजर्स की तरफ से खेलने वाले एक एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

अहमदाबाद से जुड़ते ही पाण्ड्या की कमाई में 4 करोड़ का इजाफा हुआ है। आपको बता दे की इस बार के आईपीएल में 8 टीम के बजाए 10 टीम का चयन हुआ है। पिछली 8 पुरानी टीमों ने अपने 27 खिलाड़ियों को अपने टीम में बरकार रखा। इसके अतरिक्त 22 जनवरी तक खिलाड़ियों को नई टीम में शामिल करने का मौका दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की टीम में हार्दिक पाण्ड्या के अतरिक्त युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेट टेकर स्पिनर राशिद खान जैसे अच्छे खिलाड़ी शामिल हुए है। राशिद खान की बात करें तो पिछले कई साल से राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे थे इस बार वो खुद इस टीम से हटने का फैसला लिए थे।

इसके अलावा गिल केकेआर की तरफ से खेल रहे थे पर इस बार केकेआर ने उन्हे रिटेन नहीं किया था। पाण्ड्या और राशिद खान की कीमत इस साल 15-15 करोड़ रुपए लगाई गई जबकि गिल 7 करोड़ की राशि के साथ टीम में शामिल हुए। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पाण्ड्या की कीमत 11 करोड़ रुपए थी तो राशिद खान की कीमत 9 करोड़ रुपए थी । इस हिसाब से पाण्ड्या को 4 करोड़ तो राशिद को 6 करोड़ का फायदा हुआ। गिल की भी राशि में इजाफा हुआ है उन्हे इस बार 7 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

हार्दिक पाण्ड्या से है बड़ी उम्मीद

विपक्षी टीम को हमेशा हार्दिक पाण्ड्या से डर बना रहता है। पर इस समय उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लगातार उनके खेल में गिरावट देखा जा रहा है खराब फॉर्म से पिछले कुछ समय से जूझते हुए नजर आ रहे है। जिसका नतीजा सामने है की उन्हे मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। पिछले साल खेले गए मैच की बात करें तो पाण्ड्या ने अपनी खेली हुई 11 पारियों में महज 127 रन ही बनाए थे। इस दौरान वो एक भी अर्धशतक लगा पाने में असफल रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 113 का था जो सामान्य तौर पर नहीं देखा जाता है। अगर हम पाण्ड्या के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी 147 पारियों में 2797 रन बनाए इसके अलावा 8 अर्धशतक भी लगाया। साथ ही साथ उनका स्ट्राइक रेट 142 का है।

नेहरा कोच तो कर्स्टन हैं मेंटॉर

भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच के तौर पर रखा गया है । इसके अतरिक्त इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी क्रिकेट डायरेक्टर है। विश्व विजेता टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन को टीम के मेंटर के रूप में शामिल किया गया है। आपको बता दे की टीम ने अपना कोर ग्रुप तैयार कर लिया है। यह टीम पहली बार इस लीग में उतरेंगी। 12 व 13 फरवरी को बेंगलुरू में इसका मेगा आक्शन आयोजित किया जाएगा।

LIVE TV