IPL 2020: आज का खेल होगा खास हैदराबाद और मुंबई होगी आमने- सामने

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में आज हर किसी निगाह होगी, खासकर कोलकाता की पूरी टीम इस मैच को आखिरी क्षण तक देखना चाहेगी। मुंबई के लिए ये मैच महज एक औपचारिकता है तो वहीं हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला। ऐसे में आइए समझते हैं पूरा गणित और जानते हैं कि कौन सी टीम प्लेऑफ की चौथी टीम बन सकती है।

दरअसल हैदराबाद आज अपने कोटे का आखिरी 14वां मुकाबला खेलेगी। उसके इस समय 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक है और वो पांचवें स्थान और मौजूद है। लेकिन यहां हैदराबाद का नेट रनरेट पॉजिटिव में है और बहुत अच्छा है, वहीं कोलकाता की टीम के 14 अंक तो हैं लेकिन इसके रनरेट हैदराबाद से कम हैं।

अब ऐसे में आज अगर हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे और वो नेट रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन मुंबई ने अगर हैदराबाद को हरा दिया तो हैदराबाद के 12 ही अंक रह जाएंगे और कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।

बता दें कि अंक तालिका में शीर्ष दो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब क्वालीफायर-1 में दिल्ली का मुकाबला 5 नवंबर को मुंबई इंडियस से होगा। दोनों में जो जीतेगा वो सीधे फाइनल में पहुंचेगा वहीं इस मैच में हारने वाली टीम तीसरे और चौथे स्थान की टीम की विजेता से भिड़ेगी। आज के मैच से तीसरे और चौथे स्थान के लिए टीम का निर्धारण होगा।

LIVE TV