मुंबई पर रॉयल जीत के बाद रहाणे के लिए आई बुरी खबर

 

मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर आचार सहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा है। मुंबई के खिलाफ रविवार रात को खेले गए मैच में टीम द्वारा धीमे ओवर रेट के लिए रहाणे पर यह जुर्माना लगाया है।

अजिंक्य रहाणे

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई को सात विकेट से हरा दिया था।

आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली बार राजस्थान पर धीमे ओवर रेट के लिए आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। ऐसे में टीम के कप्तान होने के नाते रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

यह भी पढ़ेंः IPL-11: प्लेऑफ का टिकट कटाने उतरेगी पंजाब, सामने होगी ‘विराट’ चुनौती

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी इस तरह के जुर्माने का सामना कर चुके हैं।

पिछले महीने कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। ये फाइन कोहली पर चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद लगा था।

LIVE TV