दिग्गज खिलाडियों के साथ सटोरियों ने भी IPL-10 के लिए कसी कमर

IPL-10नई दिल्ली। IPL-10 की तारीखों का ऐलान होते ही देशी-विदेशी सटोरियों ने अपनी कमर कस ली है। भारत में सट्टे के इस अवैध कारोबार से अरबों का मुनाफा कमाने के लिए सटोरियों ने सट्टा लगाने के लिए कई नई तकनीके ईजाद की हैं।

एक सर्वे के अनुसार, सटोरियों ने सट्टे लगाने के लिए करीब 23 नए मोबाईल एप्प का निर्माण कराया है जिसके जरिए वो  अपने काम को अंजाम दे सकेंगे। साथ ही आपने सुना होगा कि मैच शुरू होने से पहले कोई भी भविष्यवाणी करके ये नहीं बता सकता की कौन सी टीम जीतऐगी, लेकिन भारत के सट्टा बाजारों में सटोरियों ने पहले ही एक टीम को जीत का सेहरा पहना दिया हैं। जिसकी वजह से शुरुवाती मैचों से पहले ही फाइनल के लिए बोली लगनी शुरू हो जाती है।

बता दें, जब से आइपीएल अस्तित्व में आया है तब से कई ऑनलाइन साइट्स पर भी हार-जीत की शर्तें लगते देखा गया है। इनमें Bet365 और BetFair महत्वपूर्ण रही है, जबसे कुछ देशों में इन्हें लीगल माना गया है, तब से ये काफी सक्रिय देखी गई है। 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के दौरान पुलिस ने कई बुकीज को पकड़ा था तथा सुरक्षा को बढाया था, लेकिन वे हर बार कोई न कोई नया तरीका निकालकर अपने काम को अंजाम देने के तरीके ढूंढते रहते हैं।

खबर के मुताबिक, इस बार सटोरियों की पसंद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिसका फाइनल जीतना निश्चित हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाना है।

LIVE TV