IPL से पहले CSK को फिर लगा झटका, एक और खिलाड़ी IPL 2020 छोड़ा, जानें क्या है वजह

मुबई। ऑफ स्पिनर हरभजन ने CSK टीम को एक और झटका दे दिया हैं। इससे पहले सुरेश रैना के बहार होने से एक स्ट्रोंग प्लेयर उन्होंने पहले ही खो दिया और अब हरभजन का इस तरह से टीम में ना खेलना टीम के लिए बरेशानी बन सकता हैं। हरभजन सिंह ने IPL के 13वें एडिशन से अपना नाम वापस ले लिया हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया हैं कि वह इस साल IPL टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CEeRof4B2Vc/?utm_source=ig_web_copy_link

PTI से बात करते हुए हरभजन के एक दोस्त ने बताया कि वह “यह चेन्नई के कैंप में हुए कोविड के केस की वजह से नहीं है। आपकी पत्नी और तीन महीने की एक छोटी बच्ची भारत में है तो दिमाग बंटा हुआ रहेगा और खेल पर पूरी तरह से ध्यान नहीं लगा पाएंगे। इसके बाद तो आपको 2 करोड़ मिले या 20 करोड़ इस बात के कोई फर्क नहीं पड़ता है। पैसा सबसे आखिर में आपके दिमाग में आता है।”

हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा “इस साल मैं निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाउंगा। यह बहुत ही मुश्किल वक्त है और कुछ निजी वक्त चाहता हूं जिससे कि परिवार के साथ वक्त बिता पाउं। सीएसके मैनेजमेंट ने काफी समर्थन किया है। मैं उनके लिए एक बेहतर और सुरक्षित आईपीएल की दुआ करता हूं।”

उनका कहां हैं कि जब उन्होंने सीएसके के मैनेजमेंट को प्राथमिकता को समझने के लिए कहा तो उन्होंने समर्थन दिया जिस वजह से उनका जितना शुक्रिया किया जाए वो कम ही होगा। इससे पहले बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इस सीजन ना खेलने का फैसला लिया था ।

LIVE TV