
मंबई इंडियंस के खिलाफ अमित मिश्रा ने कमाल की गेंंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे। मिश्रा ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और पोलार्ड जैसे बल्लेबाज को आउट कर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी। अमित मिश्रा ने कमाल की गेंद पर पोलार्ड को आउट किया तो वहीं रोहित को आउट कर उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में रोहित का सबसे ज़्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अमित मिश्रा ने 7 बार रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्होंने सुनील नाराइन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नाराइन ने आईपीएल में रोहित को 6 बार आउट किया है। विनय कुमार ने भी रोहित को 6 बार आईपीएल में आउट करने का कमाल किया है।

गौरतलब है कि अमित मिश्रा इस समय आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुंबई के खिलाफ मिश्रा जी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा ने लिया है। मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं। वहीं, अब मिश्रा जी के नाम आईपीएल में 164 विकेट दर्ज हो गए हैं। मिश्रा जी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इसके साथ ही अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहस में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अमित ने अब तक तीन बार यह कारनामा आईपीएल करियर में कर दिखाया है। पिछले आईपीएल में मिश्राा जी को चोटिल हो गए थे जिसके कारण 2020 का आईपीएल नहीं खेल पाए थे।