IPL: गायकवाड़ और मोईन के सामने बौने साबित हुए जायंट्स , चेन्नई ने लखनऊ को दी मात

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने होमग्राउंड एमए चिंदरबम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हरा दिया। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम की यह पहली जीत है। उसे पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम हुए रोमांचक मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर शानदार 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। मैच में कुल 422 रन बने। लखनऊ की इस टूर्नामेंट में यह पहली हार है।

पिछले मैच में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब आठ अप्रैल को चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, लखनऊ को सात अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेलना है।

चेन्नई सुपरकिंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने शानदार शुरुआत दिलाई। ऋतुराज ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंद पर 57 रन की तेज़ पारी खेली। इस दौरान गायकवाड़ ने तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऋतुराज के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 29 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए।

मोईन अली ने कराई वापसी

एमएस धोनी ने अपने तेज़ गेंदबाजों की खस्ता हालत को देख पावरप्‍ले के आखिरी ओवर की जिम्‍मेदारी मोईन अली को सौंपी। इंग्लिश ऑफ स्पिनर ने अपने कप्‍तान के भरोसे को कायम रखा और खूंखार अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे मेयर्स को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट करवा दिया, और यही से मैच का पैसा पलट गया आगे दिख लखनऊ की टीम अचनाक लड़खड़ाने लगी। अपने अगले ओवर में अली ने लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल को शिकार बनाया। मोईन अली का गेंदबाजी स्‍पेल मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ।

LIVE TV