जल्द आपके हाथ में होगा iPhone 8, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

iPhone 8एप्पल का आने वाला डिवाइस iPhone 8 कंपनी की पिछले सभी गैजेट्स से ​काफी अलग होगा। कंपनी iPhone 8 में कई लेटेस्ट तकनीकों का उपयोग कर रही है। जिस कारण फ़ोन को मार्केट में उतारने के लिए कंपनी ने अभी तक कोई तारीख निश्चित नहीं की है। लेकिन iPhone 8 स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के बीच अपनी 3डी सेंसिंग की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। 3डी सेंसिंग iPhone 8 के फ्रंट कैमरा में मौजूद रहेगी।

बता दें एप्पल ने 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी एक इजराइली कंपनी से कुछ साल पहले खरीदी थी। लेकिन 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में एप्पल अकेली नहीं है। चीनी कंपनियां जैसे हुवावे, ओपो और वीवो के पास भी ये तकनीक मौजूद हैं।

क्या होंगी iPhone 8 की खासियत :-

3D-sensing technology की मदद से उपभोक्ता फेशियल रिकॉग्नाइजेशन, बेहतर इमेज रेजल्यूशन और Augmented reality applications का उपयोग कर सकते हैं।

iPhone 8 में फुल स्क्रीन डिजाइन के चलते होम बटन नहीं दिया जाएगा।

इसमें डिसप्ले के नीचे एक वर्चुअल ऑलवेज बटन लाने की तैयारी है और होम बटन के हट जाने के बाद बची हुई जगह का इस्तेमाल इसी फीचर के लिए होगा।

आईफोन 8 में 5.8-इंच OLED स्क्रीन होगी जिसमें 5.15-डिसप्ले एरिया होगा।

साथ ही इसमें wireless charging  की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कबतक हो सकता है लांच :-

एप्पल iPhone 8 इस साल सितंबर, नवंबर या दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। सामान्य तौर पर कंपनी सितंबर में ही अपने आईफोन लॉन्च करती है। लेकिन कंपनी ने iPhone 8 के देरी से लॉन्च होने के पीछे मुख्य कारण “technical issues” को बताया है। क्योंकि आने वाले iPhone 8 में डिसप्ले और फ्रंट कैमरा सिस्टम में अंतर है।

LIVE TV