iPhone के नये स्मार्टफोन का डिजाइन leak

iPhone के नये स्मार्टफोनiPhone नाम आते ही मोबाइल प्रेमियों की बांछे खिल जाती हैं। ताजा खबर उनके चेहरों पर और भी मुस्कराहट लेकर आने वाली है। खबर यह है कि आने वाले iPhone के नये स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरों का सोशल मीडिया पर खुलासा हुआ है। ये तस्वीरें हैं iPhone 7, 7 प्लस और प्रो की। इन तस्वीरों को देखकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले नये स्मार्टफोन में कंपनी पहले से भी बेहतर क्वालिटी वर्क के साथ उम्दा कैमरा लाने की कोशिश में है। साथ ही साथ यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इन स्मार्टफोन के एंटीना लाइन में भी फेरबदल किया जाएगा।

iPhone के नये स्मार्टफोन

iPhone के नये स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें एक वीबो यूज़र ने पोस्ट की हैं और उन्हें टेकटास्टिक नाम की एक वेबसाइट ने सबसे पहले देखा। इस तस्वीर में अगले iPhone के कथित स्पेस ग्रे मॉडल के दिखने का दावा किया गया है। नई तस्वीरों में, पिछली कई रिपोर्ट की तरह ही हेडफोन जैक नहीं दिख रही है और पिछले iPhone मॉडल की तुलना में कैमरा लेंस देखने में काफी बड़ा लग रहा है। iPhone के कैमरा मॉड्यूल को देखकर लगता है कि नए iPhone में कैमरा सेटअप पहले से बेहतर होगा। इस लीक में बड़े iPhone 7 प्लस और iPhone 7 प्रो की तस्वीर नहीं है।

इस बीच, वीबो पर एक दूसरी लीक (वाया नोव्हेयरएल्स) में iPhone 7, iPhone 7 प्लस और iPhone 7 प्रो को साथ-साथ देखा जा सकता है। iPhone 7 प्लस और iPhone 7 प्रो का डाइमेंशन एक जैसा लग रहा है। iPhone 7 प्रो में रियर पैनल पर नीचे की तरफ एक स्मार्ट कनेक्टर व डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। i Phone 7 प्लस और i Phone 7 में कैमरा मॉड्यूल पिछली लीक की तरह एक समान ही दिख रहा है।

पिछले हफ्ते, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 7 पिछले iPhone 6 जैसे कलर वेरिएंट में ही आएगा। लेकिन इससे पहले आई एक खबर में कंपनी द्वारा iPhone को एक नए ‘स्पेस ब्लैक’ वेरिएंट में पेश करने का दावा किया गया था।

पिछले काफी समय से iPhone 7 के तीन वेरिएंट में आने की खबरें हैं। लेकिन सोमवार को जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने एक ट्वीट कर iPhone के सिर्फ दो वेरिएंट ही आने की बात कही। इन हैंडसेट को कोडनेम ‘सोनारा’ और ‘डॉस पालोस’ बताए। अगर ऐसा होता है, तो हो सकता है कि क्यूपर्टिनो की यह कंपनवी एक प्रो वेरिएंट को कुछ समय बाद लॉन्च करे।

LIVE TV