IPHONE की बैटरी हुई मेहंगी, अब 7,300 रुपये चुकाने हो नई बैटरी के लिए
एपल ने अपने आईफोन मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा किया है। अब iPhone 13 या इससे पुराने मॉडल की बैटरी बदलवाने के लिए अब 20 डॉलर यानी करीब 1,650 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। इसकी शुरुआत 1 मार्च 2023 से हो गई है।
AppleCare+ सब्सक्राइबर्स को बैटरी चेंज कराने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी, हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि बैटरी की कैपेसिटी 80 फीसदी होनी चाहिए। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल ने इस साल की शुरुआत में ही बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा का एलान किया था और अब इसकी शुरुआत हो रही है। अगर iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी रिप्लेस करवाते हैं तो आपको 89 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले यह कीमत 69 डॉलर यानी करीब 5,700 रुपये थी।
एपल सपोर्ट पेज के मुताबिक iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी चेंज कराने के लिए अब 89 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। iPhone SE, iPhone 8 और अन्य पुराने मॉडल की बैटरी चेंज कराने के लिए 69 डॉलर यानी करीब 5676 रुपये खर्च होंगे पहले बैटरी चेंज करवाने के लिए आपको 4,000 रुपये देने पड़ते थे। आईफोन 14 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट फिलहाल 99 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये में हो रही है