निवेशक सम्मेलन से पहले कांग्रेस और भाजपा का ओडिशा सरकार पर निशाना, कर दी ये बड़ी बात

भुवनेश्वर। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली ओडिशा सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि वह निवेश को राज्य में परियोजनाओं में तब्दील नहीं कर पाई। यह राजनीतिक हमला ‘मेक इन ओडिशा कॉनक्लेव’ के पहले किया गया है, जो एक द्विवार्षिक निवेशक सम्मेलन है और राज्य में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

निवेशक सम्मेलन

भाजपा ने ‘मेक इन ओडिशा कॉनक्लेव’ को राज्य सरकार का कार्यक्रम आयोजित करनेवाला संगठन करार दिया है।

MP चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया ‘वचनपत्र’, किसानों से कर्जमाफी का वादा

भाजपा महासचिव भृगु बक्सीपात्रा ने कहा, “यह राज्य का इवेंट मैनेजमेंट है। ऐसा ही आयोजन 2016 में भी हुआ था। उस सम्मेलन में हुए एमओयू (समझौता ज्ञापन) का केवल आठ फीसदी ही पिछले दो सालों में परियोजनाओं में तब्दील हुआ है।”

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रोपोगंडा गतिविधियों में लगी है।

छत्तीसगढ़ में पहले दौर की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 12 को वोटिंग

निरंजन पटनायक ने कहा, “पिछले 18 सालों से राज्य सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है, लेकिन उनमें से गिनीचुनी कंपनियों ने ही यहां उद्योग लगाए हैं। पॉस्को समेत कई कंपनियों ने अपनी परियोजनाएं रद्द कर दी हैं।”

ओडिशा के उद्योग मंत्री अनंत दास ने कहा है कि विपक्षी दल राज्य का विकास बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

LIVE TV