International Yoga Day 2021: इन 3 आसनों से भगाएं स्ट्रेस, वर्क फ्रॉम होम वाले ज़रूर पढ़ें

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को काफी हद तक परेशान कर दिया था। इसके साथ ही साथ लोगों में तनाव का स्तर काफी बढ़ गया है। घर की चार दीवारों में तनाव को कम करने का सबसे बेस्ट तरीका है योग। योग के कुछ आसन ऐसे हैं जिनका अभ्यास करने से तनाव के स्तर को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो योग के आसन।

गरुड़ासन


दिमाग को एक जगह क्रेंदित करने और तनाव को कम करने का सबसे आसान तरीका है गरुड़ासन का अभ्यास करना। अन्य शब्दों में गरुड़ासन को ईगल पोज कहा जाता है। जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह योग आसन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका अभ्यास करने से कूल्हों और कंधों में जकड़न खत्म हो सकती है। नियमित तौर पर इसका अभ्यास करने से दिमाग को शांति मिलती है।

बद्ध कोणासन


जब किसी इंसान को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो और सामने कोई विकल्प नजर न आए। इस स्थिति में बद्ध कोणासन का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। बद्ध कोणासन को बटरफ्लाई पोज या कोब्लर पोज भी कहा जाता है। इस आसन को करने से कमर, घुटनों की नसें खुलती हैं और मस्तिष्क को ध्यान केंद्रित करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। योग के इस आसन में आप धीरे-धीरे सांस को अंदर लेते रहें और छोड़ते रहने से मन शांत होता है।

सुप्त कोनासन


वर्क फ्रॉम करने के कारण ज्यादातर लोग एक ही जगह पर घंटों बैठे रह रहे हैं। लगातार एक ही जगह पर बैठने से शारीरिक और मानसिक तनाव हो जाता है। ऐसे में सुप्त कोनासन आपकी काफी मदद करेगा। सुप्त कोनसाना का अभ्यास करने से पैर का दर्द और जांघो को आराम मिलता है। साथ ही यह थकान को दूर करने में भी सहायक माना जाता है।

LIVE TV