इंस्टाग्राम का ये नया फीचर अब आपको दिलाएगा ढेरों लाइक्स, जानें इस नए फीचर की खासियत
नई दिल्ली। दुनिया में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं लेकिन फेसबुक, ट्विटर के बाद लोगों की पसंद है इंस्टाग्राम। इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां लोग अपनी पसंद की कोई भी तस्वीर शेयर करते हैं और फिर शुरू होता है ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाने का मुकाबला।
लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम पर ढेर सारे लाइक्स पाने से चूक रही हैं और इसी संकोच में अब ज़्यादा पोस्ट शेयर नहीं करतीं तो ऐप्लीकेशन का ये नया फीचर आपके लिए है। फेसबुक के ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जल्द ही आप अपने लाइक्स की संख्या छिपा पाएंगे और यह तय कर पाएंगे कि कौन आपके पोस्ट पर लाइक्स की संख्या देख सकता है और कौन नहीं?
अमेठी में खाली पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ़, जेवरात सहित लाखों का माल उड़ाया
शुक्रवार की एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के इस कदम से यूजर्स के बीच ज्यादा लाइक पाने की प्रतिस्पर्धा कम होगी। वह ऐसे ही पोस्ट करेंगे, जिन्हें वह सच में अपने दोस्तों और फॉलोअर के साथ साझा करना चाहते हैं। उनके मन का संकोच भी दूर होगा और वह ज्यादा पोस्ट भी करेंगे।
कंपनी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि, ‘हम हमेशा से इस तरह का फीचर लाना चाहते थे। फिलहाल इसका एक नमूना तैयार कर लिया गया है। लेकिन उससे लाइक्स छिपाने के बाद भी कुछ लोगों का नाम दिखता है, जिन्होंने उस पोस्ट को लाइक किया है। जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।’
एक खास तरह की ड्रेस पहने नज़र आयें बॉबी देओल का ये लुक देखकर कई लोगों ने उन्हें रोककर खिंचवाई फोटो
बता दें कि ट्विटर भी अपने प्लेटफॉर्म पर रीट्वीट की संख्या छिपाने वाला फीचर लाने की कोशिश में जुटा है। संभव है कि आने वाले समय में किसी ट्वीट पर कितने रीट्वीट और लाइक्स आए ये पता लगाना मुश्किल हो जाए। ऐसे में वायरल कंटेंट का पॉपुलैरिटी का अनुमान लगाना मुश्किल होगा।