जम्मू-कश्मीर : सेना को मिली बड़ी सफलता, 5 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलोंश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान पांच आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। हांलाकि इस ऑपरेशन के दौरान एक पैरा कमांडो के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।

जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पखेरपोरा के फुल्तीपोरा इलाके में भारतीय जवानों और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। वहीं दूसरी ओर एक आतंकी उत्तरी कश्मीर के सगीपुरा गांव के सोपोर में सुरक्षाबलों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन इस सबके साथ सबसे बड़ी खबर यह है कि भारतीय जवानों ने साल 2017 में अब तक 200 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

रेलवे ने बदला राजधानी का चेहरा, ऑटो टॉयलेट लॉकिंग समेत इन सुविधाओं से हुई लैस

जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार सुबह से ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा था। इस दौरान पूरे बडगाम इलाके में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया था। खबर के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद दोनो में मुठभेड़ शुरू हुई।

मोदी सरकार को तोगड़िया की नसीहत, पद्मावती पर रोक लगाओ नहीं तो वो करेंगे कि…

काफी देर मुठभेड़ चलने के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। हांलाकि इस दौरान सेना पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी भी की। भारतीय सेना की 10 गढ़वाल के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

LIVE TV